देवास जिले के नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा ने ली समीक्षा बैठक


देवास -LSDNEWS । नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी
शर्मा ने आज जिला चिकित्सालय में  समस्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं ब्लॉक मेडिकल
ऑफिसर की बैठक लेकर समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा की।


मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा  ने कार्यालय
प्रभारियों, कार्यक्रम अधिकारियों व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूनिट के स्टाफ से देवास
जिले में  स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं अन्य संचालित अभियानों कोविड-19 की सामान्य
जानकारी ली।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  ने स्थानीय कार्यालय के समस्त
शाखाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। डॉ शर्मा द्वारा समस्त
कार्यक्रम अधिकारियों ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन यूनिट के समस्त स्टाफ, ब्लॉक मेडिकल
ऑफिसर एवं ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधकों की बैठक आयोजित कर कोविड 19, के साथ-साथ
जिले में संचालित अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।


कोरोना कॉविड में स्वास्थ्य कर्मवीर योद्धाओं के निरंतर समर्पित सेवा कार्य की
प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देवास जिले में कोरोना कॉविड के बचाव,नियंत्रण एवं
उपचार कार्य के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों एवं योजनाओं को भी समुदाय सेवा आकलन
के अनुसार सेवाएं गुणवत्तापूर्ण, प्रोटोकॉल के अनुरूप उपलब्ध कराना होगा।
  मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक निर्देश
दिये गये। प्रसव केंद्रों पर प्रोटोकॉल के अनुसार समस्त संसाधन उपलब्धता सुनिश्चित
करने एवं सेवाएं गुणवत्तापूर्ण तथा प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रदाय करने हेतु भी निर्देशित
किया गया । प्रसव केंद्रों ,समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,
सिविल हॉस्पिटल, उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ चिकित्सक ,नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल 
की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु भी निर्देशित किया गया।आम नागरिकों को स्वास्थ्य
सेवाएं सहज ,सुलभ ,समय पर व गुणवत्तापूर्ण मिले साथ ही पात्र हितग्राहियों को स्वास्थ्य
योजनाओं का लाभ समय पर मिले ।


समस्त स्वास्थ्य संस्थाओ व ग्राम आरोग्य केंद्रों में प्रोटोकॉल के अनुरूप दवाइयां,
अन्य संसाधन ,मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु निर्देश दिए गए।
बैठक में आरसीएच अनमोल एंट्री, संस्थागत प्रसव ,आशा कार्यक्रम ,एच एम आई एस,
एच डब्ल्यू सी, कोविड-19 ,सीएम हेल्पलाइन, टीकाकरण ,परिवार कल्याण, कायाकल्प, प्रसूति सहायता ,राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं अन्य समस्त योजनाओं/कार्यक्रमों
की समीक्षा  कर कार्य को गति देने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ीकरण करने हेतु
निर्देशित किया गया।


डॉक्टर एमपी शर्मा ने बैठक में कहा कि चिकित्सकों स्वास्थ्य विभाग के
अधिकारियों एवं समस्त कर्मचारियों की समस्त उचित समस्याओं का त्वरित समाधान
किया जाएगा किंतु कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही निष्क्रियता एवं उदासीनता को
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।