देवास। बीएनपी के अस्पताल में डॉक्टर डे मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल , विशेष अतिथि अपर महाप्रबंधक एस महापात्र और अतिथि उप महाप्रबंधक वी जी मेहरिया थे । कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी अतिथियों ने कोरोना महामारी में सभी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टॉप को उत्कृष्ट कार्य करने पर उपहार देते हुए सम्मानित किया । इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी में लडऩे के लिए सभी चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इस महामारी में सभी ने साथ दिया है । आपने कहा कि स्वयं को सुरक्षित होकर कार्य करना है, मास्क, हाथ के दस्ताने जरूर उपयोग करें और अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें । कोरोना से डरना नहीं लडऩा होगा । इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. पीयूष आचार्य डॉक्टर, डॉ. संजीव गर्ग, डॉ स्मिता चौधरी, डॉ हेमंत देव ,विधि अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी, मानव संसाधन अधिकारी सुभाष कुमार, संरक्षा अधिकारी अनुराग वर्मा, कार्यसमिति सदस्य आशीष दत्त, तरुण मिश्रा के साथ चिकित्सालय स्टॉप उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन एन के भार्गव ने किया और आभार महासचिव कमल सिंह चौहान ने माना।