51 गिलोई के पौधे माता टेकरी पर रौंपे, 101 पौधों का वितरण किया


देवास - LSDNEWS। गुरू पूर्णिमा के उपलक्ष्य में एक दिन पूर्व कीर्तन ज्योति फाउण्डेशन की अध्यक्ष ज्योति लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माँ चामुण्डा की पहाड़ी के पीछे दाल बाफले पाईंट के आसपास 51 आसपास 51 गिलोई (अमृत तुल्य) के पौधे का रोपण बजरंग दल जिला संयोजक धीरेन्द्र आर्य, जिला सहमंत्री  रमेश कौशल, शिवकुमार संघवी, नरेन्द्र शर्मा, मेहरबानसिंह, दीपक पाटनकर, सूरज सोनी, बालकृष्ण वर्मा, प्रिंस सिरोलिया, कुंदन डाबी, सुरेन्द्र कुमावत, शक्ति डाबी, अशोक भारती, देवीलाल पोरवाल, आशीष अग्रवाल, अच्छेलाल पटेल, श्रीमती रामकली केन, रामप्यारी लोधी ने मिलकर किया और पौधों की रक्षा का संकल्प लिया। तत्पश्चात रमेश कौशल को जन्मदिवस की बधाई पौधा भेंट कर दी गई। इस अवसर पर लोकेश विजयवर्गीय ने कोरोना जैसी महामारी में उपयोगी अमृत तुल्य औषधी गिलोय के उपयोग के बारे में बताते हुए कहा कि गिलोय एक बेजोड़ किस्म का औषधीय पौधा है। जिसका तना, पत्ते, और जड़, तीनों औषधि बनाने के काम आते हैं। इसके इस्तेमाल से सांस संबंधी रोग जैसे दमा और खांसी दूर होता है। इसे नीम और आंवला के साथ मिलाकर इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी रोग जैसे एग्जिमा और सोराइसिस दूर किए जा सकते हैं आदि अन्य जानकारी दी।