उदयपुर (लोकसंवेदना दस्तक)। जिले की खेरवाड़ा तहसील के बंजरिया गांव स्थित राशन दुकान के डीलर रमणलाल कलाल द्वारा आदिवासियों के साथ मारपीट की गई एवं महिलाओंं के साथ बदसलूकी और जाती सूचक गालियाँ दी गईं।
पीड़ित मनीषा देवी के अनुसार दिनांक 6 मई 2020 को प्रातः 8 बजे राशन का गेंहू लेने बनजारिया पेट्रोल पम्म के पास स्थित राशन की दुकान पर गयी थी। लाइन में खड़े खड़े लगभग 12 बज गये थे, राशन डीलर रमणलाल राशन तोल रहा था, जिस पर मैंंने पूरा गेंहू तोलने के लिए बोला, तो रणमलाल ने मेरा राशन कार्ड फेक दिया और जाती सूचक गालियाँ देते हुए कहा कि भाग फोकली, भीलड़ी ओर जोर से धक्का मार दिया, जिससे मैं गिर पड़ी।
बीच बचाव करने लाइन में खड़े मेरे ससुर और देवर बीच मे आए, तो रमणलाल ने फोन करके आस पास के अन्य लोगोंं को भी बुला लिया जिसमे रोहित कलाल, जगदीश कलाल, दिलीप कलाल, प्रितेश कलाल और इनके साथ 5, 6 अन्य लोग भी आये, जिन्होंने मेरे ससुर और देवर के साथ लात घुसो से बुरी तरह मारपीट की। राहगीर बीच बचाव में आये नहींं, तो कोई बहुत बड़ा हादसा हो सकता था।
इस सम्बंध में खेरवाड़ा पुलिस थाने में पीड़ितों द्वारा राशन डीलर और उसके साथियों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने हेतु रिपोर्ट लिखवाई।
पीड़ितों द्वारा SDM को ज्ञापन भी दिया गया, मोके पर BTP उपाध्यक्ष मुकेश परमार, BTP प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण परमार, मोंटू लिम्बात पँहुचे और पीड़ितों से बातचीत की एवं प्रशासनिक अधिकारियों से उचित कानूनी कार्यवाही करने हेतु मांग की।
BTP प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण परमार ने कहा कि राशन डीलरों के खिलाफ कालाबाजारी और कम राशन देने की शिकायतेंं आ रही है, आने वाले समय मेंं इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही हेतु न्यायालय भी जाना पड़ा तो जाएंगे।