देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। युवा राजपूताना संगठन ने ग्राम कुलावड़ में महाराणा प्रताप की जयंती सोशल डिस्टेसिंग रखते हुए मनाई गई। कार्यक्रम में संगठन जिला उपाध्यक्ष कुं. योगेन्द्र सिंह राजपूत ने माल्यार्पण करते हुए बताया कि महाराणा प्रताप ने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए जंगल में रहे व हरी घास की रोटी को खाकर रक्षा की। जिस प्रकार देश आज कॉरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है तो सब घर में रह कर राष्ट्र की इस महामारी से लडऩे में मदद करे। अतिआवश्यक कार्य हो तो ही घर से भर निकले। करणी सेना के नेमसिंह राजपूत ने बताया कि देश को हमारी किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो हम हमेशा साथ है। हमारे पूर्वजों ने देश की रक्षा में सब कुछ न्यौछावर कर दिया तो आज हम इस संकट की घड़ी में जो हमसे मदद होगी युवा राजपूताना संगठन करेगा। इस अवसर पर जितेंद्रसिंह राजपूत,धर्मेन्द्रसिंह, सुनीलसिंह उपस्थित थे। उक्त जानकारी कुं. सुनीलसिंह ने दी।