समाज हितैषी समस्याओं को लेकर जयस संघठन एवं अधिकारी कर्मचारियों की बैठक हुई सम्पन्न

बाग (चन्द्रपाल अजनारिया)। 13 मई 2020 को जयस संघठन के कार्यकार्ता के निवेदन से सभी शासकीय कर्मचारी के द्वारा बैठक रखी थी। बैठक में ग्रामीण क्षेत्र के अशिक्षित और गरीब आदिवासी समाज की समस्या पय बात रखी गई। कोरोना महामारी से सभी परेशान है। 



बैठक में -  कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में गरीब परिवार भुखा नहीं रहे और वह परेशान नहीं हो इस पर हमें मिलकर काम करना है। शासन प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए समाज में लोगों की मदद करना है।
इस दौरान बैठक में सामील नायब तहसीलदार शिवशंकर जालोरिया, जनपद पंचायत सीईओ काम्बले मैडम, मंण्डी निरीक्षक भीमा कोरने, राजस्व विभाग निहारता और पुलिस विभाग से गुलाब भयडिया, रानी राठौड़ सभी कर्मचारी एवं सभी जयस भैरु सिंह अनारे, संदीप मण्डलोई, समरथ गेहलोद, चन्द्रपालसिंह उर्फ चन्दु रिसावला, राजेन्द्र चौहान, श्यामु मण्डलोई, अर्जुन चौहान, दुष्यंत रावत, गंभीर भंवर आदी सामिल हुए।


सभी व्यापारियों से चर्चा करके अनाज, खाद्य सामग्री और अन्य सामानों में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है।