रेल हादसे में मृतक मजदूरों के संबंध में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सभी जिलों में देगा कल ज्ञापन

भोपाल (हिम्मतसिंह बछानिया)। कल 10 मई 2020 को प्रदेश के सभी जिलों में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की ओर से रेलवे हादसे में मृतक मजदूरों के संबंध में प्रधानमंत्री, आदिम जनजाति कल्याण विभाग एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।


ज्ञापन में - औरंगाबाद में रेल की पटरी पर मरने वाले मजदूरों के परिवारों को आर्थिक मदद एवं परिवार के सदस्य को शासकीय नौकरी देने व अन्य सहायताओं की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा।



मजदूर अपने गांव घर जाने के लिए बेहताश परेशान हो रहे हैं। मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर मजदूरी के लिए जाते हैं और आज कोरोनावायरस के कारण उनके हालात बद से बदतर हो रहे हैं। उन्हें घर जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मजदूर सीर पर पोटली, हाथ में थैली साथ में बच्चों को लेकर टूटी चप्पलें पहनकर भुखे प्यासे बिना रूके सैकड़ों किलोमीटर दूर चल रहे हैं। सत्ताधारी सरकारों को मजदूरों की हर संभव मदद करना चाहिए।
   मजदूरों के पास जैब में पैसे नहीं और हाथ में एंड्रॉयड मोबाईल फोन नहीं है। ई-पास कैसे बना पायेंगे। ई-पास की प्रक्रिया सरल करना चाहिए।


औरंगाबाद में 17 मजदूर की सामूहिक मृत्यु होना बहुत दर्दनाक है, मजदूरों के परिवारों की पीड़ा परेशानियां ओर बढ़ गई है। उन्हें सरकार की ओर से सहायता मिलना चाहिए। 


उक्त जानकारी लोकसंवेदना दस्तक मीडिया को देवेन्द्र सिंह मरावी (गोंडवाना गणतंत्र पार्टी- जिलाध्यक्ष मण्डला) द्वारा दी गई।