पुलिसकर्मी एवं फारेस्ट कर्मी को खण्डवा एसपी ने किया निलंबित, झिंझरी के मजदूरों से चैक पोस्ट पर पैसे लेने का मामला
हरदा (लोकसंवेदना दस्तक)। लोकसंवेदना दस्तक मीडिया ने उठाया मामला मजदूरों बात करने के बाद खण्डवा एसपी महोदय के संज्ञान में मामला डाला। एसपी महोदय द्वारा 07 मई 2020 को ही कार्यवाही की गई।
यह है मामला- गेहूं चना कटाई करने वाले मजदूर लॉक डाउन के कारण हरदा जिले के टिमरनी क्षेत्र में ही रुक गए थे, लेकिन ज्यादा दिन परेशानियों का सामना नहीं कर पाए।
तकरीबन 16 मजदूर खंडवा जिले की तहसील खालवा के ग्राम झिंझरी से मजदूरी के लिए आए हुए थे। और लॉग डाउन के कारण जाने की व्यवस्था न होने से जहां थे वहीं रुक गए।
अनुविभागीय कार्यालय टिमरनी से मजदूरों को गांव जाने के लिए परमिशन मिलने के बाद। सभी मजदूर मेडिकल चेकअप करवा कर टिमरनी से 6 मई 2020 को झिंझरी जाने के लिए निकले।
मजदूरों का कहना कहे अनुसार, रास्ते में खंडवा जिले के 'आवल्या चेक पोस्ट' पर वाहन को रोककर पुलिसकर्मियों द्वारा मजदूरों को डेढ़ घंटे तक परेशान किया गया। मजदूरों ने जैसे-तैसे 200-200 रूपये दिये उसके बाद उन्हें आगे जाने दिया गया।
कार्यवाही के संबंध में चर्चा- रोशनी पुलिस चौकी प्रभारी श्री परते जी....
एक पुलिस कर्मी व एक फारेस्ट कर्मी पर एसपी साहब द्वारा कार्यवाही की गई, दोनों को निलंबित किया गया है।
हर पुलिस चौकी पर मजदूरों की जांच की जाती है, लेकिन पैसे हमारे चैक पोस्ट वालों ने नहीं लिये। मजदूरों से वह पैसे ड्राइवर द्वारा चालाकी से लिये गये थे।