दामजीपुरा (युनूस खान)। जनपद पंचायत भीमपुर के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पाट रैय्यत के सरपंच कैलाशसिंग सिरसाम द्वारा ग्राम पंचायत के सभी ग्रामीणों को मास्क व सैनिटाइजर का स्वयं के हाथों से वितरण किया गया।

ग्राम पंचायत के सरपंच कैलाशसिंग ने बताया कि हमारी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामों में पंचायत द्वारा सैनिटाइजर का छिड़काव करवाया गया है तथा पंचायतकर्मियों द्वारा प्रत्येक घरों में मास्क व सैनिटाइजर का वितरण स्वयं और सचिव लच्छीराम काकोड़िया, रोजगार सहायक जंगलसिंग सिरसाम के द्वारा प्रत्यक्ष रहकर करवाया गया। लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ साफ करना, स्वच्छ रहना, मास्क लगाना, सैनिटाइजर का उपयोग आदि के बारे में ग्रामीणों को पंचायत के माध्यम से विस्तृत में जानकारी दी गई।
इस दौरान सरपंच कैलाशसिंग सिरसाम, सचिव लच्छीराम काकोड़िया, रोजगार सहायक जंगलसिंग सिरसाम आदि लोग मौजूद रहे।
ग्राम रोजगार सहायक जंगलसिंग सिरसाम द्वारा ग्रामीणों को बताया गया की कोरोना वायरस के चलते आप सभी लोगों को अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलना है। अगर बहुत जरूरी काम आता है तो मुंह पर मास्क लगाकर ही निकले। साथ ही सैनिटाइजर से अपने हाथों को भी धुले।पंचायत सचिव लच्छीराम काकोड़िया द्वारा ग्रामीणों को बताया गया की किसी भी प्रकार की बीमारी होती है तो घरेलू उपचार ना करें, तत्काल डॉक्टर या फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर दिखायें।