कुक्षी (सरदारसिंह देसाई)। आज की स्थिति में कुक्षी में देशी मदिरा की दुकान खुली है। वहींं 200 मीटर दूरी पर कंटेनमेंट एरिया घोषित है। उस स्थिति में कहां तक उचित है की देशी मदिरा की दुकान खोली जाए यहां तक कि कुक्षी पूरी तरह से सील किया गया, रेड जोन कंटेनमेंट एरिया कहां गया।
उस दशा को देखते हुए कुक्षी में कोई भी दुकान खोलना या बाहरी व्यक्ति आना जाना पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है, और देशी मदिरा शराब की दुकान खोल दी गई। आज लॉकडाउन के चलते 40 दिन के ऊपर हो गए इतने दिनों से लोग बिना दारू के जी रहे थे। आज इस स्थिति को देखते हुए हैं हमारे किसान मजदूर खाने के लिए तरस रहे हैं उन्हें राशन की जरूरत है, किसानों को खाद बीज की जरूरत है, किसानों की सब्जी नष्ट हुई है मजदूरों को रोजगार की जरूरत है।
लगभग 40 से ज्यादा दिन के बाद खुलने वाली शराब की दुकानें पर शराब खरीदने वाले स्कूल के बच्चों की तरह बेहद अनुशासित नजर आ रहे, वह सोशल डिस्टेंस बनाए हुए हैं। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह अनुशासन और लॉक डाउन के नियमों का पालन तब भी जारी रहेगा जब बोतल में एक शराब का घुट शराब प्रेमियों के गले से नीचे उतर जाएगा।
जयस ब्लॉक का अध्यक्ष मुकाम सिंह बघेल ने बताया कि शासन और प्रशासन के आदेश के बाद शराब की दुकानें खुली है इसके बाद यहां खरीदारों की भीड़ लगी है। लोग बहुत अनुशासन के साथ शराब खरीद रहे हैं। जहां कंटेनमेंट एरिया घोषित किया वहां की सभी दुकानें बंद रहेगी जो कंटेनमेंट एरिया हॉटस्पॉट में है वह दुकान सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक खोलने के निर्देश है। जिनमें सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने को कहा गया।
सामाजिक कार्यकर्ता जितेंद्र कुमार जामोद ने बताया कि अगर लॉकडाउन देश हित में था, तो हॉटस्पॉट एरिया से 200 मीटर की दूरी पर शराब क्योंं बेच रहें। शासन के आदेश पर जनता पर बुरा असर पड़ेगा और अर्थव्यवस्था को फायदा हो रहा है।