जैन परिवार ने 51 जरूरतमंद परिवारों को गोद लेने का दृढ़ संकल्प लिया

देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। भगवान महावीर स्वामी जी द्वारा 2576 वर्ष पूर्व वैशाख सुदी 11 को जिन शासन की स्थापना की गई थी। इस पावन दिवस पर कोरोना महाआपदा के नाजुक दौर में मानव सेवा को ही प्रभु सेवा मानते हुए  नगर के  एक जैन परिवार सुशीला बागमल जैन कायथा वाला ने जरूरतमंद 51 परिवारों को 1 माह के लिए गोद लेने का अभूतपूर्व एवं अनुकरणीय  प्रेरक संकल्प लिया है। जिसमें हर परिवार को जरूरत का पूरा राशन और आवश्यक दवाईयां देने का निश्चय किया है।  



परिवार के नन्हें बालक वैदिक ने भी अपनी गुल्लक में से 5100 रुपये देवास कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री  सहायता राशि के रूप में दिए हैं।  मनीष जैन कायथा वाला  ने बताया कि पहले से ही सैकडों निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों को 12 किलो राशन किट वितरित की जा चुकी हैं, इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए यह संकल्प लिया है।


जैन समाज ने इस कार्य से प्रेरणा लेकर सभी लोगों से मानव सहायता क्षेत्र में आगे आने का अनुरोध करते हुए विनम्र अपील की है कि इस कहर के बीच कोई भी भूखा न रहे,यथासंभव  ऐसा प्रयास जरूर करें। उपरोक्त जानकारी प्रवक्ता विजय जैन ने दी।