गांव में रोड़ की स्थिति खराब, ऐंबुलेंस गांव मेंं नहीं पहुंच पाता, मरीज को खटिया पर उठाकर ऐंबुलेंस तक लाया गया


दुमका (हाबिल हेम्ब्रम)। काठिकुण्ड प्रखंड अंतर्गत बड़तल्ला पंचायत के बलिया गांव में मरीज को अस्पताल ले जाने के लिए गांव तक एम्बुलेंस नहीं आ पता है। गांव की सुमोती मराण्डी बहुत दिनों से बिमार थी, जब एम्बुलेंस बुलाया गया, लेकिन गांव में रोड़ सही नहीं होने से उसे खटिया से ही उठा के गाड़ी के पासा ले जाया गया। ऐसे हालत में गांव वालों का कहना है, गांव में रोड नहीं है बहुत दिनों से रोड के लिए साहब लोगों से भी कहा गया। फिर भी कोई नहीं सुना।


जब सूखे दिनों में ऐसी हालत होता है, तो बारिश के दिनों में कैसे गाड़ी हम-सब लाते हैं, वह हम गांव के लोग जाते हैं। रोड़ नहीं होने से ग्रामीणों को आवगमन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। ग्रामीणों द्वारा रोड़ बनाने के विषय में संबंधित अधिकारियों एवं सरकारी महकमे को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन किसी का ध्यान इस ओर नहीं जाता। 


सभी ग्रामीण चाहते हैं, उनके गांव की रोड़ व्यवस्थित बन जाये। ताकि बिमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने की ऐंबुलेंस गांव में आ सके।