दुमका ! ग्रामीण स्वयं बना रहे हैं रोड़, रोड़ नहीं होने पर मरीजों को खाट पर उठाकर ऐंबुलेंस तक लाते हैं

दुमका (हाबिल हेेेम्ब्रम)। काठिकुण्ड प्रखंड अंतर्गत बड़तल्ला पंचायत के बलिया गांव में कोई भी फोरव्हीलर वाहन नहीं आ पाता है। गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए रोड़ नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, बारिश के दिनों में यह परेशानी ओर बड़ जाती है। 



 गांव वालों का कहना है कि सभी ग्रामीण रोड़ बनाने का कार्य कर रहे हैं। जितना गांव वाले कर सकते हैं, उतना करने कोशिश करेंगे। हाल में ही एक मरीज को ऐंबुलेंस तक खाट से उठाकर ले जाना पड़ा था और बारिश के दिनों कोई बीमार हुआ तो उसे कैसे ले जायेगें। हम-सब को भी नहीं पता है कि कोई रोड़ के लिए मदद करेगा, सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए। नेता लोग तो वोट के दिनों में दिखाई देते हैं बाकी समय में गायब रहते हैं। 


गांव के लोग पदाधिकारियों, नेताओं, जनप्रतिनिधियों से काफी नाराज़ हैं। क्योंकि उन्हें मरीजों को ऐंबुलेंस तक ले जाने के लिए खाट पर उठाकर मरीजों को लाना पड़ता है। और बारिश के दिनों रास्ते परेशानी ओर बड़ जाती है।