देवास में कोरोना के काले बादल, 7 नये मरीजों के साथ कुल संख्या हुई 43, एक्टिव मरीज 27, 7 लोगों की हो चुकी मृत्यु
देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बड़ता ही जा रहा है, 7 और नये कोरोना पाजीटिव जांच आने से शहर में फैली सनसनी।
पिछले 4 दिनों में 17 कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। आज आई 40 लोगों की रिपोर्ट में 7 मरीज कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।
१) गिरधारी पिता जमीयत मल उम्र 46 निवासी निवासी वासुदेव पुरा
२) मीरा बाई पति राजा राम उम्र 65 वर्ष निवासी रेवा बाग
३) दीपक राठौर पिता कैलाश राठौर उम्र 18 साल निवासी बिंजाना
४) लक्ष्मी पति मधुर उम्र 48 साल निवासी वासुदेव पुरा
५) रेखा पति किशोर बंजारे उम्र 42 साल निवासी बिहारीगंज
६) यश मंदार उम्र 19 वर्ष निवासी वासुदेव पुरा
७) प्रेम रतन उम्र 54 साल निवासी राधागंज
जैसे जैसे जांच आ रही है, कोरोना का संकट शहर को घेरता जा रहा है। अब तक कुल कोरोनावायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 43 हो गई है, जिले भर में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हो गई है। जबकि अभी तक कोरोना से 7 लोगों की मौत हो चुकी है।