देवास में कोरोना कंट्रोल से बाहर, मिले 5 नए पाजीटिव, कुल 53, एक्टिव 32, अब तक 7 की हुई मृत्यु

देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। कल 37 लोगों की कोरोना सैंपलिंग आई जिसमें 5 व्यक्ति कोरोना पाजीटिव पाये गए।


 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 32 है,  अभी तक 7 लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। आज तक जिले में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या कूल हुई 53 है।



नए कोरोना पाजीटिव -
1) अशरफ पिता राशिद उम्र 40 वर्ष निवासी वासुदेवपुरा
2) वैशाली पति मुकेश उम्र 38 वर्ष निवासी विजयनगर
3) सोनल पति राहुल उम्र 26 वर्ष निवासी वासुदेवपुरा सींधी कालोनी
4) जयंत पिता ज्ञानचंद उम्र 23 वर्ष निवासी वासुदेवपुरा सींधी कालोनी
5) राधा भाटी उम्र 35 वर्ष निवासी शांतिपुरा।


देवास जिले में को रोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पिछले 1 सप्ताह में बढ़ती ही जा रही है, जहां शुरुआती समय में ऐसा नहीं लग रहा था, कि देवास जिला भी रेड जोन भी रेड जोन में शामिल हो जाएगा। लेकिन पिछले सप्ताह से ही कोरोना संक्रमित मरीजों कि जैसे-जैसे जांच हो रही है, वैसे इनकी संख्या भी बढ़ रही है।


‌कहीं कोरोना हॉटस्पॉट में देवास तब्दील ना हो जाए, प्रशासन को इसकी रोकथाम के लिए जांच में तेजी लानी होगी और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करवाना होगा, तब जाकर हम देवास शहर को बचा पाएंगे।