दामजीपूरा ! माइकिंग के द्वारा कर रहे जागरूक


दामजीपुरा (युनूस खान)। कोविड 19 कोरोना वायरस महामारी के चलते विकासखंड भीमपुर के ग्राम पंचायतों में स्वच्छग्रही माइकिंग के द्वारा ग्रामो में जागरूकता हेतु प्रचार कर रहे है।


नवांकुर संस्था ग्राम विकास प्रसफुन समिति खुर्दा के अध्यक्ष  स्वच्छग्रही पीएलवी लवकेश मोरसे के द्वारा बताया गया कि जिस प्रकार पूरा विश्व आज कोरोना की चपेट में है। उसे देखते हुए स्वच्छग्रही को अपने अपने ग्राम पंचायतों में सप्ताह में एक दिन पंचायत कर्मी एवं स्वास्थ्य कर्मी के सहयोग से कोविड 19 हेतु  जागरूकता का काम किया जा रहा है।



जिसमेंं (सोशल डिस्टेंस) शारीरिक दूरी, हाथ धुलाई, मास्क पहनना अनिवार्य, लॉकडाउन का पालन करना एवं पंचायत स्तर पर मनरेगा के अंतर्गत कामो में डिस्टेंस का पालन करते हुए काम करना। इस प्रकार स्वच्छग्रही के द्वारा काम किया जा रहा है। मोरसे ने बताया कि उनके द्वरा ग्राम पंचायत बटकी में माइकिंग के माध्यम से कोरोना की जानकारी दी गई, भीमपुर ब्लाक समन्वयक रामरतन बोपचे के द्वारा ब्लाक में 54 स्वच्छग्रही की नियुक्ति की है एवं उन्हें अपने पंचायत स्तर पर कार्य हेतु मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत भीमपुर के द्वारा पास भी दिए गये है।