COVID-19 को लेकर डूंगरपूर के जनप्रतिनिधियों के साथ मुख्यमंत्री की विडियोकॉन्फ्रेसिंग

आमजन को राहत पहुचाना सरकार की प्राथमिकता-भगोरा

 

डूंगरपूर (जगदीश ननोमा)। कोविन्ड-19 को लेकर रविवार को डूंगरपूर जिला कलेक्ट्रेट स्तिथ राजीव गांधी सेवा केंद्र में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित प्रदेश के जनप्रतिनिधियों ने डूंगरपुर जिले के वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों के साथ विडियोकॉन्फ्रेसिंग के जरिये जिले  में कोरोना अवेर्नेस ओर चिकित्सा सेवा सम्बंधित जानकारी ली।


 

मुख्यमंत्री गहलोत ने वीसी के माध्यम से बताया कि प्रदेश के लोग विदेशों में ओर अन्य राज्यो में फंसे हुए है उन्हें ईपास के आधार पर जल्द लाया जा रहा है। साथ ही प्रदेश भर में कोरोना संकट में कोई भूखा नही सोए इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार की है इसके तहत उचित मूल्यों की दुकानों पर सम्पूर्ण व्यवस्थाए कराई गई है और जनधन खातों में 2500 रुपये लोगो के बैंक खातों में भी भेजे गए है, इसके अलावा भी कई आमजन को कोई परेशानी नही आवे इसके लिए जिला कलेक्टर व पंचायत समिति एवम ग्राम पंचायतों तक राहत के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए है।

 

पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा ने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए गहलोत सरकार पूरी मुस्तेदी के साथ लगी हुई जिसमें आमजन को कोई तकलीफ नही आने दी जाएगी ओर कोरोना की वैश्विक महामारी में जनता की हर समस्या को राहत पहुचाना सरकार की प्राथमिकता है जिसे लेकर मनरेगा में रोजगार दिया जा रहा है और सरकार पेजयल को लेकर भी गम्भीर है जिससे इस भीषण गर्मी में कोई पानी की वजह से परेशान नही होवे साथ ही प्रदेश के किसानों को खाद बीज हेतु सरकार पूरी तरह सतर्क है जिससे किसान समय पर अपनी खेती कर सके। लेकिन भगोरा ने आमजन आग्रह किया है कि सरकार की एडवाइजरी का पूरा पालन करें व मानवता का परिचय देते हुए अपने आसपड़ोस को आवश्यक मदद करे एवम आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकले ओर घर पर सुरक्षित रहे।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महाराज हर्षवर्धन सिंह, विधायक गणेश घोघरा, गोपीचन्द मीणा, रामप्रसाद डिण्डोर, राजकुमार रोत आदि मौजूद थे।