भुनियाखेडी वेयरहाउस ट्रक क्रमांक MP14HC0182 को अमानक मानकर रिजेक्ट किया

मन्दसौर (लोकसंवेदना दस्तक)। अपर कलेक्टर श्री बीएल कोचले द्वारा बताया गया कि 18 मई को भुनियाखेडी वेयरहाउस पर समिति- प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित सीतामऊ मंदसौर, द्वारा परिवहित गेहूं, ट्रक क्रमांक MP14HC0182, ट्रक चालान नं- 520161060052, में पुराना गेहूं पाया गया पुरानी गेहूं में धनोरिया भी देखने को मिला। इनके द्वारा नए गेहूं के स्थान पर पुराने गेंहू का उपार्जन में उपयोग किया गया, जोकि एक अपराध की श्रेणी में आता है। धनोरिया पाए जाने पर उपरोक्त गाड़ी को अमानक मानते हुए, रिजेक्ट किया गया। सीतामऊ एसडीएम को निर्देश दिया गया है कि उक्त समिति की जांच हेतु तत्काल एक दल बनाए दल के द्वारा जांच कराकर संबंधित संस्था प्रबंधक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने हेतु संबंधित अधिकारी को आदेशित करें।



इस प्रकार की गतिविधियां अन्य उपार्जन केंद्रों पर भी निर्मित हो सकती है। क्योंकि जिस मात्रा में उपार्जन केंद्रों पर गेहूं आ रहा है उसमें यह आशंका जताई जा रही है, कि मार्केट का गेहूं पीडीएस या किसानों के गोडाउन का गेहूं जो सस्ते भाव में खरीदा गया है। वह ऊंचे दाम पर बेचने के लिए कृषकों के बहाने विक्रय केंद्रों पर आ रहा है। इसमें सावधानी बरतें तथा इसकी जांच सुनिश्चित करें तथा तत्काल आज ही एफ आई आर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाए।