अग्नि पीड़ित परिवार को जयस व सतना कोल समिति ने किया आर्थिक सहयोग

सतना (रामकृष्ण कोल)। जयस (जय आदिवासी युवा शक्ति) व मध्यप्रदेश कोल समाज सेवा संघ इकाई रामपुर बाघेलान ने किया गया आर्थिक सहयोग।


3 मई 2020 को तेज आंधी तूफान प्राकृतिक आपदा से अचानक रामपुर बाघेलान के चकेरा ग्राम में  रामेश्वर साकेत पिता रामहित साकेत के यहां अचानक आग लग गई, जिसमें गृहस्ती का सामना पूरी तरह से खाक हो गया था। परिवार के सामने परेशानियों पहाड़ जैसा टूट पड़ा, कोरोना महामारी में पहले ही परेशानियों का सामना कर रहे हैं। यह परेशानी को देखते हुए जयस, कोल समाज समिति ने सहयोग का हाथ बढ़ाया।




सहयोग कर्ताओं में  सामिल -


सामाजिक संगठन के माध्यम से खाद्यान्न व आर्थिक सहयोग किया गया। इसमें उपस्थित रहे शिव शंकर गोटिया, राम नरेश कोल, राम कृष्ण कोल पूर्व विधानसभा प्रत्याशी (रामपुर बाघेलान), रमेश प्रसाद कोल ब्लॉक अध्यक्ष (रामपुर बाघेलान),  सुदर्शन कोल  पार्षद, छोटू कोल, अशोक कोल मंडी अध्यक्ष, पप्पू कोल जनपद सदस्य, राम रसीले कोल, गया दीन कोल खरवाही समाजसेवी, मैकू कोल भूतपूर्व सरपंच खरवाही, विनोद कोल उमरी, जगन्नाथ, साकेत आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे।