आसपुर पुलिस ने की स्त्री लज्जा को भंग, बीना महिला कांस्टेबल के घर में घुसकर मारपीट का मामला सामने आया
डूंगरपुर (लोकसंवेदना दस्तक)। कानून के रखवालों ने दिखाई दबंगई। पारिवारिक झगड़ों को लेकर लड़ाई में आसपुर पुलिस रात्रि लगभग 11:00 बजे पहुंच कर महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया। पिड़ित महिला ने 06 मई 2020 को डूंगरपुर एसपी को दिया आवेदन और उचित कार्यवाही की मांग की।
महिला कांस्टेबल के बीना, चारों पुरूष पुलिसकर्मियों ने कि महिला की पिटाई
महिला, पुत्री व पुत्र के साथ पुलिस ने की मारपीट। जिस महिला के साथ मारपीट की उसका आपरेशन हुआ था, उसे टांके लगे हुए हैं। महिला को बेरहमी से पिटा गया। बचाव में आई पुत्री के बदसलूकी, बाहर सो रहे पुत्र को भी पिटा।
क्या है मामला -
आसपुर थाना क्षेत्र के टोंकवासा निवासी पीडिता गीता देवी पति शंकर यादव ने बताया हमारा पारिवारिक झगड़ा हुआ था। किसी ने झगड़े की सूचना पुलिस को दी थी।
दिनांक 3 मई 2020 को लगभग रात्रि 11:00 बजे घर के अंदर सोई हुई थी। पुत्र अशोक यादव घर के बाहर सोया हुआ था, तभी चार पुलिस वाले सरकारी गाडी लेकर आये और चारों ने बाहर सोये मेरे पुत्र अशोक यादव के साथ बेहरमी से मारपीट की। उसके बाद मैं घर के अन्दर सोई हुई थी, तभी चारों पुलीस वालो ने जोर-जोर से किवाड को लातो से मारकर घर के अंदर प्रवेश कीया। गालीगलोच करते हुए मेरे साथ भी बेरहमी से पिटाई की और मेरी पुत्री सुनिता बीच-बचाव में आई तो उसकी कुर्ती को फाड दी।
उसके बाद पुलिस वाले कहने लगे हम 2 घंटे में वापस आते हैं, तुमको तो देख लेंगे फिर चारो पुलिस वाले चले गए।
मेरे पुत्र व पुत्री के साथ मारपीट करते हुए जातिगत अपमानित किया और मैं पिडिता पुरे होश से सुबुत के साथ बता रही हूँ, मेरे गुप्तांग पर लात व गुसों से मारपीट की। हाल ही में मेरा आँपरेशन हुआ है टाके लगे हुए हैं वह टाको पर पुरी तरह से सूजन का गई है। हमारे तीनो की हॉस्पीटल में भी कोई मेडिकल रिपोर्ट बनाने के लिए तैयार नहीं हुए।
आसपुर थाने के चारो पुलिसकर्मियों पर कानूनी कार्रवाई और न्याय के लिए महिला ने जिले के एसपी को एवं कलेक्टर, मुख्यमंत्री के नाम दिया आवेदन।
(1)
(2)
(3)