युनाइटेड प्रेस क्लब ने सौंपा ज्ञापन, मध्यप्रदेश में पत्रकारों को कोरोना योद्धाओं को मिल रही योजना में सामिल करें
देवास (हिम्मतसिंह बछानिया)। कोविड-19 के संदर्भ में समस्त पत्रकारों को अन्य कोरोना योद्धाओं की तरह स्वास्थ्य बीमा एवं सुरक्षा के लिए मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य योजना में जोड़ा जाए।
आज यूनाइटेड प्रेस क्लब ऑर्गनाइजेशन के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम देवास कलेक्टर कार्यालय में एडीएम श्री नरेन्द्र सुर्यवंशी को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि कोरोना महामारी में पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर जनता और सरकार के बीच सेतु का काम कर रहे हैं। जहां एक ओर अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकार रात दिन निडर होकर अपना कर्तव्य निभा रहा है। प्रदेश सरकार उनकी ओर ध्यान दें और कोरोनावायरस महामारी में कोरोना योद्धाओं को मिल रही स्वास्थ्य बीमा एवं सुरक्षा योजना में सामिल किया जाये।
ग्राम अंचल से लेकर समस्त पत्रकारों के द्वारा इस वैश्विक महामारी के समय मध्य प्रदेश शासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने वाले समस्त पत्रकारों को भी इसी कोरोना योद्धाओं की योजना अंतर्गत सुरक्षा बीमा योजना में सामिल करें।
माननीय मुख्यमंत्री महोदय से यूनाइटेड प्रेस क्लब ऑर्गनाइजेशन मांग की गई है कि सभी पत्रकारों की सुरक्षा स्वास्थ्य बीमा एवं अन्य मध्यप्रदेश की स्वास्थ्य योजनाओं में जोड़कर उन्हें सुरक्षा की दृष्टि से निर्भीक बनाया जाये।
ज्ञापन के समय युनाइटेड प्रेस क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दीपक वर्मा, राष्ट्रीय सचिव श्री धर्मेन्द्र रांगवे, प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पुरोहित, जिला अध्यक्ष राहुल परमार, जिला सचिव प्रवीण आचार्य, मीडिया प्रभारी राकेश निगम, राजेंद्र पंवार, हिम्म्मत सिंह बिछानिया, लक्ष्मण जाधव, दिलीप सोलंकी, मुर्तजा सैफी व जीवन पंचाल उपस्तिथ थे।