स्वस्थ हुए कोरोना मरीजों का आंकड़ा 200 पार

भोपाल (लोकसंवेदना दस्तक)। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से ग्रस्त 1687 में से 203 लोग स्वस्थ होकर अपने-अपने घर लौट गए हैं। त्रिस्तरीय देखभाल और उपचार व्यवस्था इस काम में प्रभावी सिद्ध हुई है। 



कोविड पॉजिटिव रोगियों का संस्थागत प्रथक्करण कर समर्पित कोविड संस्थानों में उपचार कराना प्रदेश की रणनीति का मूल सिद्धांत रहा। कोविड के अत्यंत हल्के लक्षणों से ग्रस्त रोगियों को देखभाल और उपचार के लिए कोविड केयर सेंटर में रखा गया। चिकित्सकीय रूप से वर्गीकृत मध्यम श्रेणी के संभावित और पुष्ट रोगियों के उपचार की व्यवस्था समर्पित कोविड स्वस्थ केन्द्रों के रूप में चिन्हित शासकीय और निजी चिकित्सालयों में की गई। गंभीर श्रेणी के रोगियों की देखभाल और उपचार के लिए शासकीय या निजी समर्पित कोविड चिकित्सालय में आवश्यक व्यवस्थाएं की गई। इन चिकित्सालयों में ऑक्सीजन आपूर्ति वेंटिलेटर और अन्य आईसीयू सुविधाएं सुनिश्चित की गईं। रोगियों के प्रबंधन में भोजन, स्वच्छता सहित समस्त क्लीनिकल मापदंड का पालन अनिवार्यतः सुनिश्चित किया गया।