देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। श्री मध्य भारत पुजारी पुरोहित महासंघ ने देशभर में हो रही साधुओं की हत्या की घोर निंदा करते हुए अपराधियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। महासंघ के प्रदेश संयोजक पंडित गोपाल जोशी एवं परमाध्यक्ष आचार्य वासुदेव कश्यप ने बताया कि विगत दिनों से अब तक महाराष्ट्र के पालघर तथा उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुई साधुओं की निर्मम हत्याओं से पूरा देश स्तब्ध है। इन हत्याओं में साजिशों की बू आ रही हैम हमारी सनातन वैदिक संस्कृति को छिन्न-भिन्न करने के प्रयास शुरू हो चुके हैं। जिसका खामियाजा हमारी अखंडता तथा साधु परंपरा को हो रहा है।
श्री मध्य भारत पुजारी पुरोहित महासंघ ने उक्त जघन्य कृत्यों की कड़ी से कड़ी निंदा करते हुए केंद्र सरकार व प्रदेश की सरकारों से आरोपियों को कड़ी सजा की मांग की है। संबंधित अपराधियों से इस प्रकार की साजिशों की पूछताछ करवाना आवश्यक है। श्री कश्यप व श्री जोशी ने भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके। इसलिए लॉक डाउन खुलने के बाद महासंघ द्वारा संबंधित अधिकारियों को दोनों प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के नाम कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए ज्ञापन दिया जाएगा। उक्त जानकारी प्रदेशाध्यक्ष पंडित नवीन शर्मा, मुकेश पांडे एवं वीरेंद्र व्यास ने दी।