सैलानी बाबा के मैले में आये थे, खिलोने बेचने वाले 7 परिवार जावर में फंसे, सभी महाराष्ट्र औरंगाबाद जिलों के निवासी
खंडवा (लोकसंवेदना दस्तक)। जावर में फंसे महाराष्ट्र, औरंगाबाद जिले के 35/40 लोग घर जाना चाहते हैं लेकिन मजबुर है। सरकार से अपने घरों तक पहुंचाने की उम्मीद है।
दुनिया भर में चल रही कोविड 19 कोरोनावायरस जैसी महामारी से सभी परेशान हैं और ऐसी संकट की घड़ी में प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहना चाहते हैं।
नारायण फरकले को जब इनकी सुचना मिली उन्होंने उक्त परिवारों राशन एवं अन्य जरूरत की चीजों को व्यवस्था करवाई। नारायण फरकले आनंदम सहयोगी ने बताया कि लगभग एक महीने से इस परिवार के लगातार संपर्क में हैं। हम अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। यह 7 परिवार लॉकडाऊन के चलते खंडवा जिले के ग्राम जावर के पास सैलानी (सैलानी बाबा) मेले में आए हुए थे। इनका काम खिलौने, फूल, गुब्बारे आदि बेचना एवं अपने परिवार का भरण-पोषण करना। लेकिन इस लॉक डाउन के चलते न ही कोई इनसे कोई वस्तु खरीदते हैं और न ही आस पास गांव में घुसने देते हैं। इस स्थिति में कहां जाये किसे मदद लें। हमे हमारे गांव तक पहुंचाने में मदद करेंं।
-
अधिक जानकारी के लिए, समाजसेवी नारायण फरकले से संपर्क करें। मो. 9039940508