देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज 24 अप्रैल शुक्रवार को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर बेव कास्टिंग/ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के जनप्रतिनिधिगणों एवं ग्रामीण जनों को संबोधित किया। कलेक्टर कार्यालय के वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में सांसद श्री महेंद्र सिंह सोलंकी, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, महापौर देवास श्री सुभाष शर्मा, कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवास श्रीमती शीतला पटले ने उपस्तिथ रहकर माननीय प्रधानमंत्री जी के उद्बोधन को सुना।
आज 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी ने बेव कास्टिंग/ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देश के जनप्रतिनिधिगणों एवं ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए "ई पंचायतराज पोर्टल" एवं "स्वामित्व योजना" का बटन दबाकर शुभारंभ किया। ई पंचायत राज पोर्टल के माध्यम से देश की सभी पंचायत की सम्पूर्ण जानकारी, किये गए विकास कार्य, ऑडिट कार्यवाही, जी पी डी पी कार्य योजना आदि एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध रहेगी।
इसी प्रकार "स्वामित्व योजना" के तहत प्रत्येक ग्राम की आबादी में स्तिथ ग्रामीणों की संपति का ड्रोन तकनीक के माध्यम से सटीक सर्वे कर उनका स्वामित्व ग्रामवासी को दिया जाएगा ताकि संपति को लेकर विवाद ना रहे एवं स्वामित्व का टाइटल मिलने पर ग्रामवासी अपनी वैधानिक संपति के आधार पर बैंक से ऋण भी ले सकेगा। ग्राम आबादी की संपत्ति का स्वामित्व निर्धारण से आबादी के अतिक्रमण आदि की स्तिथि भी आसानी से निराकृत हो सकेगी। साथ ही प्रत्येक संपति का स्वामित्व निर्धारित हो जाने से ग्राम पंचायत इनके टैक्स वसूली का कार्य भी बेहतर रूप से कर सकेगी। इस कार्य को पंचायतराज विभाग, राजस्व विभाग एवं भारतीय सर्वेक्षण विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। स्वामित्व योजन को देश के 06 राज्यो में पायलट तौर पर प्रारम्भ किया गया जिसमें मध्यप्रदेश राज्य सम्मलित है।