हम सभी ग्रामीण सरकार से पीने के पानी की व्यवस्था करवाने की मांग करतें है
दुमका (हाबिल हेम्ब्रम)। काठिकुण्ड प्रखंड अंतर्गत आने वाले बड़तल्ला पंचायत के कनहाइडिह गांव में 5 हैंडपंप है लेकिन एक भी ठिक नहीं है। इसके कारण पीने के लिए पानी पोखरा से लाना पड़ता है और वही गंदा पानी पीने के लिए विवश हैं।
गांव में 2 कुएं भी है वह भी सुख गये है, लेकिन वह भी सूखे पड़े हुए हैं। पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने गांव प्रधान से कहा, प्रधान द्वारा कहा गया कि हमारे पास फंड नहीं होने से कुछ नहीं कर सकते, जब भी फंड आयेगा तब करेंगे।
गांव के लोगों का कहना है, हैंडपंप 5 महीनों से खराब है और कोई सुन नहीं रहा है। जिससे हम सब ग्रामीण पोखरा का पानी पीने को मजबूर हैं। पोखरा का पानी पीने से हम बीमारी को बुलावा दे रहे हैं। लेकिन इसके अलावा हमारे पास पानी की कौई व्यवस्था नहीं है।