दामजीपुरा (युनूस खान)। कोरोना से बचने के लिए जो लॉकडाउन किया गया है सभी धार्मिक स्थल पूरी तरह से बंद है। इन सबके बीच मुस्लिम धर्म के सबसे पवित्र महीने रमजान माह की शुरुआत हो गई है।
कोरोना जैसे इस संकट के दौर में सभी धर्म पंत के लोग सरकार के साथ है, कोरोना से बचने के जो उपाए योजना शासन और प्रशासन की ओर से की जा रही है उसका पूरा पालन किया जा रहा है। यह बातें सभी मुस्लिम धर्मावलंबियों से अपील करते हुए जिला वक्फ बोर्ड के सदस्य एवं पत्रकार शोहेब विंध्याणी ने कहीं। उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समुदाय से अपील करता हूं कि लॉकडाउन को देखते हुए इस बार लोग घरों में ही पांच वक्त की नमाज और तरावी पढ़े, साथ ही इफ्तार पार्टी का आयोजन भी ना करें। बल्कि जो लोग रमजान के दिनों में मस्जिदों और घरों में इफ्तार का आयोजन करते थे, वह लोग उस खाने को गरीबों में बांटे।
रमजान के इस पवित्र महीने में बढ़-चढ़कर गरीबों की मदद करें। माहे रमजान में गरीबों की मदद से बेहतर कोई इबादत नहीं हम भी लॉकडाउन का पालन करें और अपने आसपास के लोगों को समझाए कि वह लोग लॉकडाउन को ना तोड़े। शासन व प्रशासन का पूरा सहयोग करें। अपने पड़ोसियों जरूरतमंदों की मदद करें हर नमाज के बाद रोजे की हालत में अल्लाह से दुआ करें कि हमारे देश में जल्द कोरोना खत्म हो और हमारा देश कोरोना मुक्त हो जाए।