माहे रमजान की इबादत घर में रहकर ही करें और वतन के लिये दुआ करें

मुस्लिम समाज के प्रमुख एवं धर्म गुरुओं की समाज से अपील


बाग (चन्दपाल अजनारिया)। इस्लाम का मुकद्दस ओर  पाक महीना रहजान का आगाज शुक्रवार सुरज ढलने के पशचात मगरीब की नमाज के बाद शुरु हो गया।



ये मुबारक महीना मुस्लिमों के लिये एक अलग ही उत्साह उमंग लेकर आता है। जिसके चलते मस्जिदों की रोनक भी दुगनी हो जाती है, बड़े इबादत बरकते रहमतो और बक्शीसो का महीना है। लेकिन विश्वव भर में चल रही कोरोना माहमारी को लेकर लॉक डाउन लगाया गया है। जिसके चलते मस्जिदों में अब वो रोनक देखने को नहीं मिलेगी। समाज के प्रमुखों सहीत मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं ने समस्त मुस्लिम समाज से इस मुबारक महीने की इबादत व विशेष नमाज तराहवी से लेकर रोजा इफ्तियार और सभी नमाजे अपने-अपने घरों में रहकर ही पड़ने की अपील की है। साथ ही सभी को हिथायत भी दी गयी की लॉक डाउन का पालन करें, अपनी हिफाजत करें। जो हमारी सेवा में डॉक्टर पुलिस एवं अन्य प्रशासनिक अमला लगा है उनका सहयोग करें। साथ ही यह दुआ भी करें।