लकवाग्रस्त रूथ बास्की का राशन कार्ड नहीं बना, शासकीय योजनाओं से वंचित बलिया का परिवार

झारखंड हेमंत सोरेन सरकार से छोटी उम्मीद



दुमका (हाबिल हेम्ब्रम)। जिले के काठिकुण्ड प्रखंड के गांव बलिया में एक परिवार को शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। रूथ बास्की पति चन्द्राय सोरेन पिछले 10 वर्षों से लकवा बिमारी से पीड़ित है। घर उसकी एक नमिता सोरेन नाम की लड़की है जो उसकी देख भाल करती है।


इस परिवार का आधार कार्ड, राशन कार्ड भी नहीं बना हुआ है। साथी वृद्धा पेंशन का भी लाभ नहीं मिल रहा है। 
एक ओर शासन गरिबों के अनेकों योजनाओं का संचालन करती है, लेकिन उन योजनाओं का लाभ गरिबों को मिल रहा है या नहीं इसकी समय समय पर उच्च अधिकारियों द्वारा जांच होना बहुत जरूरी है। जनहितैषी योजनाओं को लागू करने के बाद उसकी मानीटरिंग नहीं होने के कारण गरिबों अनेक शासकीय योजनाओं का लाभ धरातल पर नहीं मिल पाता है।


जहां देश में कोरोना वायरस की महामारी फैली हुई है। जिसको देखते हुए शासन की ओर से असहाय मजबूत लोगों को सहयोग किया जा रहा है, इस संकट में यह पीड़ित परिवार भी शासन से कुछ उम्मीद लगाया हुआ है।