कृषि विज्ञान केन्द्र ने किसानो को दी सामयिक सलाह


बड़वानी (हिम्मतसिंह बछानिया)। कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी ने किसानों को समसामायिक सलाह के तहत भारत सरकार द्वारा जारी आरोग्य सेतु एप्प को अपने एन्ड्रांयड मोबाईल में गुगल प्ले स्टोर से डाउन लोड करने की सलाह दी है। जिससे वे भी जान सके कि उनके आस-पास कोरॉना पॉजीटीव मरीज तो नही है। साथ ही यह एप्प  संबंधित संक्रमित व्यक्ति की जानकारी भी केन्द्र सरकार को भेज देगा, जिससे पीडि़त का इलाज जल्दी से जल्दी शुरू हो जाये।


वही कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिको ने किसानो को वर्तमान परिस्थितियों में लॉंक डाउन, बन्दी अवधि के दौरान कटाई-गुड़ाई करते समय आपस में 1.5 मीटर से 2.0 मीटर तक की दूरी बनाये रखने, कृषि कार्य के समय मुंह पर मास्क, रूमाल या गमछा (कपड़ा) की परत बनाकर बांधने, पानी की पर्याप्त व्यवस्था रखने तथा 1-2 घंटे के अंतराल से साबुन से हाथ धोते रहने, कृषि यंत्रों को भी सेनेटाईज करने, प्रतिदिन अपने पहने हुए कपड़ों को भी वांशिग पावडर/साबुन से धोने की सलाह दी है। 


साथ ही किसानों से आव्हान किया गया है कि वे गेहूं फसल की कटाई के पश्चात् खेतों में आग न लगाये, बल्कि रोटावेटर से खेत की जुताई करे, जिससे कृषि अवषेषों को एकत्रित कर खाद बनाने हेतु वेस्ट डिकम्पोसर में डाला जा सके।