खरगोन (राजेश पंवार)। कसरावद विकासखंड के 30 वर्षीय युवा शुभम ने इन दिनों कोरोना से बचाने में लगे हुए पुलिस अधिकारियों के लिए सेनिटाईजर मशीन बनाकर भेंट की है। पुलिस अधिकारियों को धुप में बिना परवाह किए कोरोना से लोगों को बचाने के लिए अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे है। ऐसी स्थिति में कहीं वे भी कोरोना से संक्रमित न हो जाए। अगर ऐसा हुआ, तो कई पुलिस कर्मी इसके शिकार हो सकते है। इस सोच को ध्यान में रखते हुए शुभम ने दो दिन में बिना किसी के सहयोग के अपने खर्चें पर सेनिटाईजर मशीन बनाकर थाना कसरावद के सुपुर्द की है। साटकुर निवासी शुभम ने हरी मेट का एक छोटा सा चेंबर बनाया, जहां से सेनिटाईज होने के लिए व्यक्ति गुजरता है। मात्र 5 सेकंड उस चेंबर में रूककर अपने हाथ, मुंह व कमर के साथ-साथ निचले हिस्से को भी सेनेटाईज कर सकता है। जियोलॉजी से एमएससी किए शुभम का यह प्रयास रंग लाया है और 10 लीटर पानी में लगभग 40 से 50 व्यक्ति आसानी से अपने आप को सेनिटाईज कर सकते है। शुभम ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक पुनम कुमारी के आवश्यक मार्गदर्शन में कोरोना योद्धाओं के लिए यह सेनिटाईजर मशीन बनाने में उन्होंने आवश्यक सहयोग किया।