कोरोना योद्धा के रूप में मनावर के डाॅ लोकेश भालके इन्दौर में दे रहे सेवाएं

धार (लोकसंवेदना दस्तक)। कोरोना महामारी में जनता के बीच समाज सेवा का दायित्व निभाते हुए, कोरोना योद्धाओं को देश सलाम करता है।


कोरोना योद्धा - मनावर के अंबिका कालोनी निवासी डाॅ लोकेश-अंबाराम भालके प्रदेश के सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित शहर इन्दौर के एमवाय अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। डाॅ भालके एमडी मेडीसीन विशेषज्ञ है।वे वर्तमान में अपने परिवार के साथ इन्दौर मे निवासरत है बाकी परिवार मनावर में रहता है।उनका तीन माह का बेटा निश है कोरोना वार्ड में ड्यूटी के चलते वे अपने घर-परिवार से दूर है।



उन्होंने बताया कि कोरोना वार्ड में इतनी गर्मी मे पीपीई कीट पहनकर रोबोट की तरह लगातार 8 घंटे बिना खाए-पीए,बिना बैठे ड्यूटी आसान नहीं होती थोडी-सी गलती भारी पड सकती है फिर भी मानवसेवा और देशसेवा में हम जान की बाजी लगाकर सेवाएं दे रहे हैं। इतने कठिन समय में घर-परिवार की याद भी आती है तब वीडियो काॅलिंग के माध्यम से परिवार के सदस्यों से बात कर लेते हैं। मेरे परिवार के सदस्य हमेशा मेरा मनोबल बढाते हैं विशेषकर जीजा राजू एम.सोलंकी जयस जिससे मैं सकारात्मक ऊर्जा के साथ अपना राष्ट्रधर्म निभा रहा हूं। मैं सभी देशवासियों से अपील करता हूं कि आप देश के कोरोना वारियर्स का सम्मान करे घर में रहे सुरक्षित रहे और सरकार के नियमों का पालन करे हमारा देश इस जंग में जरूर जितेगा।जय हिंद वन्दे मातरम्।