कोरोना के चलते प्रशासन अलर्ट, दुमका में अबतक नहीं मिला कोरोना का एक भी मरीज


दुमका (हाबिल हेम्ब्रम)। जिले में कोई कोरोना का मरीज नहीं मिला है पर देवघर में कोरोना संमित मरीज के मिलने के बाद दुमका जिला भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। आज कोरोना संक्रमण को लेकर माॅक ड्रिल किया जायेगा जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। कोरोना का एक भी मरीज मिलने पर 3 किमी रेडियर को सील करने और 7 किमी रेडियस तक घर-घर जांच करने की गाईड लाईन है। हलांकि माॅक ड्रिल के तहत शहर के शिवपहाड़ मंदिर के पास बनाये गये वरीय नागरिक सभागार को एपि सेंटर मानते हुए इसके डेढ़ किमी रेडियस को सील कर दिया जायेगा और सभी विभाग अपने-अपने काम में लग जाएंगे। माॅक ड्रिल आज 12 बजे शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक चलेगा। माॅक ड्रिल को लेकर बुधवार की शाम शहर में माईकिंग करवायी गयी पर उसके लिए जिस तरह के कंटेंट का इस्तेमाल किया। उसके कारण भ्रम का वातावरण बन गया और लोग एक-दूसरे को फोन करने लगे। यहां बता दें कि दुमका जिले में अबतक 70 लोगों को कोविड-19 की जांच के लिए स्वैब का सैम्पल लिया गया है। सिविल सर्जन डा अनंत कुमार झा ने बताया कि अबतक 17 लोगों का ही जांच रिपोर्ट प्राप्त हुआ है, सभी जांच रिपोर्ट निगेटिव है। उन्होंने बताया कि बुधवार को 10 लोगों का सैम्पल कलेक्ट कर जांच के लिए पीएमसीएच, धनबाद भेजा गया है। इससे पूर्व मंगलवार तक 60 सैम्पल कलेक्ट किया गया था। 13 अप्रैल तक भेजा गया 17 सैम्पल का जांच रिपोर्ट आ गया है जबकि 53 लोगों की जांच रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि जिनका भी सैम्पल जांच के लिए भेजा गया है उन्हें निगेटिव रिपोर्ट आने तक या 14 दिनों की अवधि तक क्वारंटाईन में रखने के नियम का अनुपालन किया जा रहा है। हम आपको फिर से बता दें कि दुमका जिला में एक भी कोरोना कोविड-19 पोजिटव मरीज अबतक नहीं पाया गया है।