खरगोन (राजेेश पंवार)। वर्तमान में उद्यानिकी फसलों के बीज एवं रोप को खेत में लगाने का समय आ गया है। किसान मिर्च, टमाटर, गोभी, गैंदा, बैंगन, पपीता, तरबुज आदि के बीज एवं रोप लगा सकते है। उद्यानिकी उप संचालक केके गिरवाल ने किसानों से कहा कि इन फसलों के बीज लाईसेंसधारी विक्रेताओं से ही क्रय करे। साथ ही बीज क्रय करते समय पक्का बिल जरूर प्राप्त करें। यदि कोई कंपनी, विक्रेता या दुकानदार उद्यानिकी विभाग से बिना लाईसेंस प्राप्त किए बीज का विक्रय करते हुए पाया जाता है, तो बीज अधिनियम 1966 एवं बीज (नियंत्रण) आदेश 1983 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उप संचालक श्री गिरवाल ने कहा कि जिले में उद्यानिकी बीज के संबंध में किसान, विक्रेता या कंपनी को किसी भी प्रकार की समस्या हो, तो जिला कार्यालय के कंट्रोल रूम के मोबाईल नंबर 8517905061 पर शिकायत दर्ज करवा सकते है।