देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। देवास लॉक-डाउन के दौरान किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड-देवास द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) गतिविधि के अंतर्गत 23 अप्रैल को ऐसे गरीब परिवार जो देवास शहर में विभिन्न बस्तियों में निवासरत है एवं उनके पास राशन कार्ड नहीं है उन्ही जरुरतमंदो को राशन सामग्री का वितरण किया गया।
यह गतिविधि पहले भी इन्ही परिवारों के लिए 31 मार्च और 3 अप्रैल को की गई थी और कंपनी द्वारा पुन: की जा रही है। राशन सामग्री में 10 किलो आटा, 5 किलो चावल , 2 किलो दाल , 1 किलो नमक , 4 किलो आलू और 3 किलो प्याज, 1 लीटर खाने का तेल , लाल मिर्च पाउडर , साबुन और बिस्कुट के पैकेट हर एक परिवार को वितरित की गई। यह वितरण देवास पुलिस प्रशासन के सहयोग से किया गया । पुलिस प्रशासन देवास की ओर से देवास एसपी कृष्णावेणी देसावतु एवं किर्लोस्कर ब्रदर्स लिमिटेड की ओर से वेलफेयर ऑफि सर मनोज जोशी और एच आर विभाग के कमलेश शुक्ला तथा सेवा भारती संस्थान से सतीश शर्मा , अशोक शर्मा, रमेश महाजन, विजयनारायण शुक्ला, पंडित शैलेन्द्र शास्त्री, डॉ. अश्विनी कुमार दुबे, अमरदेव ठाकुर उपस्थित थे । उपरोक्त सभी के सहयोग से 248 परिवारों को उनकी झुग्गी झोपड़ी में जाकर सामग्री का वितरण किया गया । किर्लोस्कर कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह वितरण लॉकडाउन के दौरान आगे भी सीएसआर गतिविधि के अंतर्गत जारी रहेगा।