खरगोन में 60 कोरोना से संक्रमित होने से, कर्फ्यू का सख्त आदेश



खरगोन (लोकसंवेदना दस्तक)। आज की ताज खबर यह है कि जिले में कलेेक्टर द्वारा कोरोना मरीजों की बड़तीसंख्या देख कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया गया।


24 अप्रैल 2020 तक की खबरों के मुताबिक -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय द्वारा शुक्रवार को हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जारी हेल्थ बुलेटिन में पिछले 24 घंटे में 9 नए कोरोना से संक्रमित प्रकरण बताए गए है। अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 60 हो गई है। इसके अलावा 13 अन्य सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। इस तरह अब तक 536 सैंपल की जांच होने के बाद नेगेटिव आएं है। जबकि 115 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी भी शेष है। जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में एक ओर कोरोना से संक्रमण के कारण मृत्यू हुई है। इस तरह अब तक कुल 6 मरीजों की मृत्यू हो चुकी है। इसके अलावा 7 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। जिले में कुल 14 कंटेनमेंट एरिया घोषित है।



पिछले 24 घंटे में इनकी पॉजिटिव आई रिपोर्ट


गत गुरूवार रात्रि में करीब 11 बजे रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए। यह सभी मरीज बड़गांव के निवासी है। सीएमएचओ डॉ. दिव्येश वर्मा ने बताया कि बड़गांव के सभी मरीज गांव के नाई के संपर्क में आने के कारण कोरोना से संक्रमित हुए है। बताया गया है कि पूर्व में संक्रमित मनोज कुशवाह ने नाई से कटिंग करवाई थी। उससे ही इन 6 लोगों में संक्रमण आया है। 6 संक्रमित मरीजों में 70 वर्ष, 39 वर्ष, 44 वर्ष, 28 वर्ष, 44 वर्ष व 73 वर्ष के सभी पुरूष है। इसके अलावा 3 अन्य कोरोना से संक्रमित मरीजों में जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार की सुबह प्राप्त हुई इनमें खसखसवाड़ी की 22 वर्षीय युवति, मोहम्मदपुरा की 3 वर्षीय बालिका व खरगोन के पत्थर दलाल क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला शामिल है। डॉ. सुनिल वर्मा ने बताया कि पत्थर दलाल क्षेत्र की 60 वर्षीय महिला हनीफा बक्तावर की 18 अप्रैल को मृत्यू हो चुकी है।