खातेगांव (सादिक खान)। महिला बाल विकास विभाग कन्नौद में पदस्थ सुपरवाइजर प्रतिभा मालवीय की ससुराल खातेगांव स्थित नर्मदा कॉलोनी में है। प्रतिभा के भाई प्रवीण मालवीय जो कि इंदौर में आयुर्वेदिक चिकित्सक है। उनकी सर्दी खासी बुखार होने पर 17 अप्रैल को जांच हेतु सैंपल इंदौर स्थित एक अस्पताल में लिया गया था। जिसकी जांच रिपोर्ट 27 अप्रैल को पॉजिटिव आई है। जबकि प्रतिभा के पति नीलेश मालवीय इंदौर के भवरकुआं में रहते हैं जो वन विभाग में पदस्थ है।
सूत्रों का कहना है कि प्रतिभा अपने पति नीलेश के साथ ससुराल खातेगांव में पहुंची थी, कि उन्हें अपने भाई प्रवीण के पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो वह अपने पति के साथ मंगलवार सुबह वापस इंदौर लौट गई। उधर प्रशासन को जैसे ही इस बात की जानकारी मिली तो स्वास्थ विभाग की टीम ने नर्मदा कॉलोनी स्थित मकान पर पहुंचकर, प्रतिभा के परिवार के 11 सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया। नगर में इस बात की खबर फैलते ही लोगों में कोरोना की दहशत दिखाई दी।