जयस ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, कक्षा 10वी एवं 12वीं का मूल्यांकन निरस्त किया जाये

धार (लोकसंवेदना दस्तक)। जय आदिवासी युवा शक्ति (जयस) के प्रदेशाध्यक्ष राजू एम.सोलंकी ने मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के नाम पत्र लिखकर कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के मूल्यांकन को निरस्त कर अध्ययनरत् छात्रों को जनरल प्रमोशन देने की मांग की।



पत्र में उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड 19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए कक्षा 10वीं व कक्षा 12वीं में अध्ययनरत् छात्रों की बोर्ड परीक्षा संपन्न हो चुकी थी, कुछ ही विषयों की परीक्षा शेष थी। प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई और संपूर्ण लाकडाऊन किया गया, जिसके कारण सभी सरकारी कार्य प्रभावित हुए हैं। वर्तमान समय में भी प्रदेश में कोरोना के प्रभावितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, ऐसे में मा शि मं  भोपाल द्वारा कक्षा 10 वीं व 12वीं के संपन्न हुए पेपरों के मुल्यांकन हेतु आदेश जारी हुए हैं, जिससे शिक्षक वर्ग डरा हुआ महसूस कर रहा है और इससे प्रदेश में कोरोना के ओर फैलने का खतरा बन सकता है। 
   अतः माननीय महोदय से निवेदन है कि कोविड 19 के खतरे को देखते हुए व प्रदेश में इसे फैलने से रोकने हेतु उक्त मूल्यांकन कार्य निरस्त कर सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर जनरल प्रमोशन दिया जाए।