दुमका (लोकसंवेदना दस्तक)। उचित मूल्य दुकान पर डीलर की मनमानी से परेशान हो रहे ग्राम खिलोड़ी के ग्रामीण।
लॉकडाउन के चलते जिले के प्रखण्ड काडिकुण्ड के समीप ग्राम खिलोड़ी के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा राशन। राशन डीलर द्वारा मनमुताबिक राशन दुकान चलाया जाता है, जानकारी अनुसार लोगों द्वारा राशन की मांग करने पर फर्जी केस में अंदर करवाने की धमकी भी दी जाती है। साथ ही सरकार द्वारा कोरोना के चलते गरिबों को मिलने वाला राशन भी नहीं दिया गया।
एक ओर कोरोना वायरस के कारण देश में महामारी है, सामाजिक संस्थाओं और प्रशासन गरीब, असहाय परिवारों को निशुल्क भोजन वितरण कर रहे हैं।
वहीं दुसरी ओर सरकार द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर राशन वितरण का सख्त आदेश दिया गया है, लेकिन धरातल पर डीलरों की मनमानी कहाँ तक उचित है।
ग्रामीण 22 अप्रैल 2020 को राशन दुकान से निराश होने के बाद बड़तल्ला पंचायत समिति के मुखिया सुनिल हेम्ब्रम के घर पहुंच कर, ग्रामीणों ने कहा इस तरह से राशन नहीं दिया जा रहा है तो हम क्या खायेंगे।
सरकार द्वारा गरीब बाहुल क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन पर निगरानी करने की आवश्यकता है। क्योंकि सरकारी योजनाओं से धरातल पर गरीब तबका आज भी वंचित हैं।