डेहरी में कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने से प्रशासन ने क्षेत्र को किया सील

कुक्षी (सरदारसिंह देसाई)। स्थानीय नगर डेहरी में सुबह-सुबह अफरा-तफरी मच गई, जैसे ही पता चला कि नगर के युवक इमरान पिता नूर मोहम्मद खत्री उम्र 29 वर्ष की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई।


पुलिस चौकी प्रभारी जगदीश चौहान व बिशन सिंह मुजाल्दे, दशरथसिंह चौहान ने मौका संभाला और लोगों को अंदर कर मोहल्ले को सील किया।



 रिपोर्ट पॉजिटिव आने से कुक्षी एसडीएम बी.एस कनेश, एसडीएम के साथ पूरा कुक्षी तहसील का प्रशासनिक अमला डेहरी पहुंचा व वार्ड क्रमांक 4 को पूरी तरह सील किया।


वहीं इमरान के परिवार वालों क्वॉरेंटाइन सेंटर ले जाने के लिए समझाया गया, जिसमें इमरान के परिवार के 22 लोग जो हाई रिस्क थे, उन्हें शासकीय बालक आश्रम डेहरी में क्वॉरेंटाइन किया गया।


तथा तीन अन्य व्यक्ति जो इमरान के संपर्क में आए थे उन्हें स्वामी विवेकानंद स्कूल में क्वॉरेंटाइन किया गया।


कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट कि सूचना मिलते ही  जिला अपर कलेक्टर एवं एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। धार जिले सहित कुक्षी तहसील का सारा प्रशासनिक अमला डेहरी नगर में पहुंच गया। इस संबंध में जब डेहरी स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश चौहान से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी हमने इमरान के  परिवार और लोगों को डेहरी स्थित बालक आश्रम में क्वॉरेंटाइन किया है अभी इनकी जांच की जाएगी उसके बाद पुष्टि की जा सकती है।