900 फीट ऊँची पहाड़ी पर आदिवासियों की निराली दूनिया, गाँवों के 356 से अधिक हितग्राहियों को पहुँचाई नगद मदद


खण्डवा (लोकसंवेदना दस्तक)। जिले के खालवा विकासखण्ड के दूरस्थ आदिवासी बहुल ग्राम पटाजन में इंटरनेट नेटवर्क न आने के कारण पंचायत सचिव एवं बैंक के बिजनेस करस्पॉडेंट  श्री मोहन पंवार ने महेलू और खातेगांव के पास स्थित उँची पहाड़ी पर जाकर नेटवर्क तलाशा। वहाँ नेटवर्क मिलने पर पंचायत सचिव और बैंक करसपॉडेंट ने हितग्राही ग्रामीणों के खातों में विभिन्न योजनाओं की जमा राशि का भुगतान उन्हें किया।



एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे ने बताया कि खातेगांव पंचायत सचिव और बीसी ने लगभग 900 फीट उँची पहाड़ी पर चढ़कर ग्रामीणों के खातों में जमा प्रधानमंत्री सम्मान निधि, रोजगार गारंटी योजना, उज्जवला योजना, पेंशन और जनधन भोजन की राशि निकालकर हितग्राहियों को उनके गाँव जाकर भुगतान किया।


बिजनेस करस्पोंडेंट श्री मोहन पंवार ने बताया कि पटाजन के साथ-साथ महेलू, खातेगांव, विक्रमपुर, समजगढ़ और विचपुरी गाँवों के 356 से अधिक हितग्राहियों के खातों से लगभग 7 लाख रूपये निकालकर उनके गाँव में जाकर उन्हे दिये गये। इससे उनकी जरूरतें पूरी हो सकी हैं। वे जरूरी सामग्री खरीद पा रहे हैं।