सिविल वार्ड वासियों ने कलेक्टर के नाम सौंपा ज्ञापन, पीने के पानी की लगाई गुहार

पानी सप्लाई बंद, नई पाइप लाइन में पानी नही। वार्ड के लोगों ने सौंपा ज्ञापन



दमोह (लोकसंवेदना दस्तक)। इंद्रा कॉलोनी सिविल वार्ड  नं. 02 के वार्डवासी पीने के पानी के लिए हो रहे हैं परेसान। प्रशासन बना अनजान। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में नल जल योजना चलाई जा रही जिसके अंतर्गत नगरीय और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नल जल योजना के तहत लोगों को शुद्ध पीने योग्य पानी की व्यवस्था की जा रही है वहीं दमोह नगर पालिका के माध्यम से शहर के सभी वार्डों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था बनाने के लिए शासन ने नल जल योजना के अंतर्गत एलडीवीसी पाइप लाइन सभी वार्ड में डाली गई। जो की इंद्रा कॉलोनी सिविल वार्ड 02 में भी बिछाई गई है। लेकिन लगभग शहर के  सभी वार्डों की नई पाइप लाइन चालू हो चुकी है जिसमें शहर के लोगों को पीने का पानी पर्याप्त उपलब्ध हो रहा है। लेकिन इंद्रा कॉलोनी सिविल वार्ड नंबर 02 की पाइप लाइन का पानी सप्लाई अभी तक शुरू नही हुआ। जिससे समस्त वार्डवासियों को पानी की बड़ी किल्लत हो रही है और पीने के पानी के लिए दूसरे वार्डों में जाकर व्यवस्था करनी पढ़ रही है जिससे लोगों को परेसानी हो रही है। वार्ड के लोगों में से श्रवण पाठक, मनोज जैन, हरीश का कहना है कि  हमारे सिविल वार्ड के सभी हितग्राहियों ने पाइप लाइन की राशि जमा कर दी है और राशि देने के बावजूद भी पीने का पानी प्राप्त नहीं हो पा रहा है पानी के लिए सभी लोग दर-दर भटक रहे हैं जिससे  समस्त वार्ड के लोग परेशान हैं।


आज इस पानी की समस्या को हल करवाने हेतु समस्त वार्ड के लोग एकत्रित होकर युवाओं के नेतृत्व में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपा। जिससे जल संकट जल्द से जल्द दूर हो।
 ज्ञापन देने वाले श्रवण पाठक, अनिल चौहान, बबलूलाल साहू, सन्तोष चौबे, प्रमोद जैन, नीरज सिंघई, सचिन रैकवार, हेमन्त यादव, कम्मू असाटी, मूलचंद रैकवार, हरीश उपाध्याय, आनाश यादव, सचिन नामदेव, देवेंद्र असाटी, पंचू साहू, अशोक रैकवार, मनोज जैन, विनाश यादव, राकेश सेन आदि लोगों की मौजूदगी रही।