शासकीय अमले द्वारा सभी को घरों में रहने की अपील, डॉ. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ देवास द्वारा जरूरतमंदों

उज्जैन चौराहा के पास कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से अपील की गई कि ‘‘आप घरों में रहें, अनावश्यक बाहर न घूमें‘‘



देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। कलेक्टर डॉ श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर एवं मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके सक्सेना की उपस्थिति में आज उज्जैन चौराहा के पास कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से अपील की गई कि ‘‘आप घरों में रहें, अनावश्यक बाहर न घूमें‘‘। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई जो क्षेत्रों में जाकर लॉकडाउन का पालन करवा रही हैं। 


5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल और हरी सब्जियों का वितरण किया


नगर पालिक निगम देवास, जिला शहरी विकास अभिकरण देवास एवं समस्त जनपद पंचायतों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवास जिले में शुक्रवार को 2752 निराश्रित एवं बेसहारा, दिव्यांगजन व्यक्तियों को चिन्हित कर भोजन पैकेट वितरण कराए गये है, जिसमें से 1350 भोजन पैकेट नगर निगम क्षेत्र विभिन्न वार्डों वितरित किये गये। इसके अलावा मित्राय सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रवासी लोग जो अस्थाई रूप से रह रहे हैं चयनित निर्धन घरों और शिवराज नगर बस्ती में 5 किलो आटा, 1 किलो चावल, 1 किलो दाल और हरी सब्जियों का वितरण किया गया। साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचने के उपाय बताये गये।
डा. अम्बेडकर राष्ट्रीय युवा संघ देवास द्वारा जरूरतमंदों को कैलादेवी चौराहा, राम नगर, गजरा गियर्स चौराहा और बस स्टेण्ड पर भोजन के पैकेट वितरित किये गये। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ सहित सभी संगठनों ने निर्णय लिया कि जिले में शासकीय कर्मचारियों के एक दिन के वेतन को कोरोना महामारी के लिए मुख्य मंत्री सहायता कोष में जमा करने हेतु सॉफ्टवेयर में संशोधन की मांग की गई है।