दामजीपुरा (लोकसंवेदना दस्तक)। क्षेत्र के समाजसेवीयो एवं ग्रामीणों शिक्षको के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी,एवं कलेक्टर जिला बैतूल, पुलिस अधीक्षक जिला बैतूल के नाम चौकी प्रभारी नरेंद्र ठाकुर को ज्ञापन सौंपा गया एवं जिला चिकित्सा अधिकारी के नाम प्राथमिक स्वास्थ केंद्र दामजीपुरा में ज्ञापन दिया गया और मुख्य कार्यपालन अधिकारी भीमपुर एवं तहसीलदार भीमपुर के नाम ग्राम पंचायत दामजीपुरा को ज्ञापन दिया गया जिसमें मांग की गई आदिवासी अंचल दामजीपुरा क्षेत्र में लगभग 14 पंचायतो के 50 गांव का मुख्य केंद्र बिंदु दामजीपुरा है एवं महाराष्ट्र बॉर्डर दामजीपुरा से महज 2 से 3 किमी पर है एवं इस छेत्र से बहुसंख्या में आदिवासी मजदूर वर्ग महाराष्ट्र के शहर पुणे, मुंबई, अमरावती, नागपुर, जलगांव आदि जगहों पर काम करने जाते हैं साथ ही व्यापार करने भी महाराष्ट्र से व्यापारी छेत्र में आते हैं वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र के अधिकांश मजदूर उक्त शहरों से वापिस अपने ग्राम में आ रहे हैं जिससे कि छेत्र में संक्रमण फैलने से रोकथाम हेतु इनकी पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग टीम को लगाया जाना चाहिए,इसके साथ महाराष्ट्र की और जाने आने वाली बसो पर भी रोक लगाई जाए एवं महाराष्ट्र के बार्डर पर पुलिस गस्त-निगरानी के साथ-साथ सेनेटाइज की सुविधा अति शीघ्र ही उपलब्ध कराई जाने का कष्ट करें जिससे कि क्षेत्र में नोवेल कोरोना वायरस से अनभिज्ञ लोगों की सुरक्षा की जा सके ज्ञापन सौपने वालो में सरपंच संतोष चौहान, समाजसेवी लवकेश मोरसे,गजेंद्र सोलंकी,आजाद राजपूत,नंदलाल इरपाचे, दीपक राठौर, रितेश बकोरिया, जोगी इवने, रमेश ककोडिया,शंकर चौहान,कैलाश चोरगड़े,गौतम तायवड़े एवं युनुस खान उपस्थित रहे।