कोरोना वायरस से बचने की समझाइश देने पहुंचे पुलिसकर्मियों पर किया पथराव

देवास (लोकसंवेदना दस्तक )। कोरोना वायरस जैसी महामारी से जनता को बचाने के लिए पुलिस प्रशासन सख्त हैै। स्वास्थ्यय कर्मी पुलिस प्रशासन एवं प्रशासनिक अमला अपनी जान जोखिम में डालकर मैदान में डटे हुए हैं।



(पुलिस पर पथराव करने वालों लिया हिरासत में..)


लाकडाऊन लगाया जिससे लोग घरों में ही रहे और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा जा सके, लेकिन लोग कहांं मानने वाले हैं। लोग इस विषम गंभीर हालत मे भी मनोरंजन करना ही अपना उद्देश्य मानते हैं। ऐसा ही मामला उज्जैन रोड़ पर एकता नगर में देखने को मिला। जहां क्रिकेट खेल रहे हैं युवकों को पुलिस ने मना करते हुए घर में रहने की हिदायत दी उन्हें पुलिस की हिदायत नागवार लगी और मकान के ऊपर से महिलाओं और युवकों ने पुलिस की टीम पर ही पथराव कर दिया। जैसे ही पथराव हुआ वैसे ही बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एकता नगर को पुलिस छावनी में बदल दिया। पुलिस ने मौके से दो महिलाओं और तीन युवकों को गिरफ्तार कर थाने पर लेकर आये। इन लोगों ने सिविल लाइन टीआई योगेंद्र सिसोदिया के साथ भी झुमाझटकी की। एक युवती तो पुलिस के कहने पर पुलिस वाहन में बैठने को तैयार नहीं थी जिसे सख्ती से पुलिस ने वाहन में बैठाया। पुलिस ने इन लोगों पर शासकीय कार्य में बाधा और अन्य धाराओं पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं पुलिस प्रशासन लगातार पब्लिक से अपील कर रही है कि लोग घरों में रहे लेकिन लोग इस अपील को समझने को तैयार नहीं है।