देवास (लोकसंवेदना दस्तक) युुवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरु युवा केंद्र देवास के द्वारा आयोजित विकासखंड स्तरीय युवा मंडल विकास सम्मेलन कन्नौद विकासखंड के ग्राम पीपलकोटा में आयोजित किया गया।
उक्त युवा सम्मेलन में नेहरु युवा केंद्र देवास के जिला समन्वयक श्री अरविंद श्रीधर ने युवाओं को सम्बोधित कर कहा कि खुद वो बदलाव बनिए, जो दुनिया में आप देखना चाहते हैं।
युवा सम्मेलन में मुख्य रूप से गांवों में युवा मंडल गठन, जल संरक्षण एंव संवर्धन, स्वच्छता अभियान (सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग रोकने हेतु), नशा मुक्ति अभियान के साथ फिट इंडिया अभियान पर अतिथियों व युवाओं द्वारा विस्तृत परिचर्चा कि गई।
खासकर इस युवा सम्मेलन में युवा शक्ति युथ क्लब पीपलकोटा के सदस्य मनोहर पेठारी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत को उद्धत करती सरदार वल्लभ भाई पटेल व जल संरक्षण पर भव्य रंगोली भी बनाई गई, जिसकी अतिथियों व दर्शकों ने खुलकर तारीफ कि। लेखापाल श्री अनिल जैन नें गांवों में युवा मंडल के माध्यम से बोरी बांध बनाने के आग्रह के साथ जल कि महत्ता पर प्रकाश डाला।
युवा मंडल अध्यक्ष श्री रूपराम पेठारी द्वारा गांव में श्रमदान के माध्यम से युवाओं द्वारा बोरी बांध बनाने कि जानकारी दी, अंत में सामूहिक रूप से स्वच्छता कि शपथ ली गई।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि जनपद सदस्य श्री जगदीश गोरस्या, विशेष अतिथि सरपंच प्रतिनिधि श्री गंगाधर राठौर, आरक्षक श्री दिनेश पेठारी, राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक रचना पेठारी, संजय धानवै व उपस्थित युवा अशोक, राकेश, अनिल पंचोली, संतोष प्रजापति इत्यादि ग्रामीण युवा कार्यक्रम में उपस्थित रहे, अंत में आभार श्री इमाम खान ने माना।