मेडिकल सेक्टर स्तर पर माकड्रिल करवाने तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश
देवास (लोकसंवेदना दस्तक)। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुविभागीय अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं जिला स्तर पर ड्यूटी कर रहे सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने जिले में 34 मेडिकल सेक्टर्स में मॉकड्रिल करवाने एवं आपात स्थिति से निपटने के लिए वाहन तैयार रखे जाने हेतु सभी एसडीएम एवं बीएमओ को निर्देश दिए। उन्होंने ब्लाक स्तर पर एवं जिला स्तर पर बनाये गये कंट्रोल रूम को आपसी तालमेल से कार्य किये जाने हेतु निर्देशित किया ताकि रिस्पोंस टाईम में कमी लाकर तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
विदेश से आने वाले मरीजों की जांच कर उनके हाथ पर सील लगाकर होम आइसोलेशन में रखने के निर्देश
कलेक्टर डॉ. पाण्डेय ने सभी तहसीलों में बनाये जा रहे आइसोलेशन सेंटर्स की जानकारी प्राप्त की। संक्रमण की स्थिति रोकने हेतु सभी अस्पतालों द्वारा जनरल ओ.पी.डी. बंद कर विशेष ओ.पी.डी. चलाई जा रही है। विदेशों से आने वाले मरीजों की जांच कर, उनके हाथ पर विशेष सील लगाकर उनको होम आर्इसोलेशन में रखा जा रहा है। सभी प्राईवेट अस्पतालों से भी निमोनिया संक्रमित रोंगियों की जानकारी प्राप्त की जा रही है। ग्रामीण इलाकों में सर्दी-खांसी से पीडि़त व्यक्तियों को स्थानीय प्रशासन द्वारा चिन्हांकित किया जा रहा है।
भोपाल के डॉक्टरों ने दिया प्रशिक्षण
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने अमलतास हॉस्पिटल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड एवं क्वारेनटाईन सेंटर का अवलोकन किया गया। मेडिकल असोसिएशन द्वारा प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए डॉक्टर एवं अन्य मेडिकल सुविधायें उपलब्ध कराने का कहा गया। साथ ही भोपाल से आई डॉक्टर्स की विशेष टीम द्वारा देवास जिले में डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिया गया।
कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने अमलतास हॉस्पिटल में बनाये गये आईसोलेशन वार्ड एवं क्वारेनटाईन सेंटर का अवलोकन किया गया। मेडिकल असोसिएशन द्वारा प्रशासन को सहयोग प्रदान करते हुए डॉक्टर एवं अन्य मेडिकल सुविधायें उपलब्ध कराने का कहा गया। साथ ही भोपाल से आई डॉक्टर्स की विशेष टीम द्वारा देवास जिले में डॉक्टर्स को प्रशिक्षण दिया गया।