देवास : प्रशासनिक अमले ने गरीब झुग्गी बस्ती में वितरित किये भोजन पैकेट, राशन, सेनेटाइजर

कोरोना से बचाव हेतु हाथ धोने की विधि व बार-बार हाथ धोने की दी समझाइश

देेेवास (लोकसंवेदना दस्तक)। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक श्रीमती कृष्णावेणी देसावतु, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले ने मोती बंगला शिवशक्ति ग्राउण्ड की झुग्गी बस्ती में 25 परिवारों को भोजन के पैकेट, राशन के रूप में आटा, दाल व आलू, एक-एक सेनेटाइजर का वितरण किया गया। 
 इस अवसर पर अधिकारियों ने झुग्गी बस्ती के बच्चों व परिवार के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोने, सेनेटाइजर से सेनेटाइज करने की समझाइश दी। अधिकारियों ने हेण्डवॉस से बच्चों व परिवार के लोगों के साथ हाथ धोने की विधि का प्रदर्शन किया और समझाइश दी कि कोरोना वायरस से बचने के लिए दिन में कम से कम 10 बार हाथ धोयें। लॉकडाउन के दौरान परिवार के सभी बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष सहित सभी अपने अपने घर में रहें। कोई भी व्यक्ति लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकलें। शासन व प्रशासन के निर्देशों का पालन करें तथा कोरोना वायरस से बचाव हेतु सभी आवश्यक सावधानियां बरतें। सेवा भारती के सदस्यों ने 25 परिवारों को आटा, दाल व आलू का वितरण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।