दामजीपुरा (लोकसंवेदना दस्तक)। देश मे चल रहे लॉकडाउन को लेकर बैतूल जिले के लास्ट आदिवासी अंचल दामजीपुरा के पास महारष्ट्र बार्डर पर 24 घंटे सेवा दे रहे है। जिसमे प्रशासन की टीम लगी हुई हैं प्रशासन में पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुस्तेदी से ड्यूटी की जा रही है। पंचायत सचिव धन्ना विश्वकर्मा ने बताया कि उनके द्वारा सिप्ट अनुसार 8 -8 घंटे की ड्यूटी की जा रही। वहींं स्वास्थ्य विभाग की एनम संगीता बामनकर ने बताया कि आने जाने वालों को सेनिटाइज किया जा रहा है एवंं उन्हें आईसोलेसन की समझाइस दी जा रही। जो लोग बाहर से ग्राम में आ रहे है उन्हें भी सबसे अलग रहने के लिए कहा जा रहा हैं। वहींं मोहदा थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा लगातार क्षेत्र में पेट्रोलिंग की जा रही है। पुलिस विभाग से नितिन दुबे एवं उमेश विश्वकर्मा के द्वारा बताया गया कि महाराष्ट्र से आने वाले लोगो से पूछताछ कर उन्हें सेनिटाइज कर उन्हें आइसोलेसन की समझाइस दी जा रही हैं। साथ ही ग्रामो में भ्रमण कर लॉकडाउन का पूरा पालन कराया जा रहा है। कुछ जगहों पर लोगो को दैनिक दिनचर्या की चीजों की प्रॉब्लम न हो इसके लिए भी पुलिस विभाग के द्वारा देखा जा रहा है। समाजसेवी लवकेश मोरसे ने बताया कि गरीब मजदूर किसानों को दिक्कत न हो इसलिए सरकार ने कुछ चीजों पर छूट दे रखी है लेकिन हमें समझते हुए लॉकडाउन को सफल बनाना है। सरकार के द्वारा हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए गये हैं अगर कही भी कोई समस्या आये तो आप पुलिस से सहायता ले सकते है इस मुश्किल की घड़ी में हमे सबका सहयोग करना है ताकि हम कोरोना जैसी महामारी को फैलने से रोक सके।