देवास। प्राईम रूट बस आपरेटर्स एसोसिएशन वीरेन्द्रसिंह बैस के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में बताया गया कि सूत्र सेवा बसो का संचालन पूरे प्रदेश में हो रहा है। लेकिन सूत्र सेवा वाहन कहीं भी सरकारी स्टेण्ड से संचालित नहीं हो रहे हैं। सूत्र सेवा केे वाहनेां का डिपो व स्टेण्ड पूरे प्रदेश में अलग अलग है जबकि देवास में एक मात्र सरकारी बस स्टेण्ड है जहां से प्राईम रूट एवं उपनगरीय बसों के अलावा सूत्र सेवा का संचालन हो रहा है। जिससे कि विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। सचिवालय नगरीय प्रशासन विभाग म.प्र. भोपाल के आदेश क्र. 35 दिनांक 6/18 को दिए गए निर्देशानुसार सूत्र सेवा का स्टेण्ड अलग होना चाहिये। सूत्र सेवा के वाहनों का संचालन इटावा बस स्टेण्ड से किया जाए। अगर सूत्र सेवा वाहनों का संचालन इटावा से नहीं किया तो विवाद की स्थिति उत्पन्न होगी।
दूसरे आवेदन में बताया गया कि सूत्र सेवा बसों के स्टाफ द्वारा प्राईम रूट की बसों के स्टाफ के साथ मारपीट एवं गाली गलौच की जा रही है। इस कारण किसी भी दिन कोई अप्रिय घटना हो सकती है। पूर्व में 14 फरवरी को मार्बल बस के स्टाफ के साथ गाली गलौच एवं मारपीट की गई व धमकाया गया था एवं 20 फरवरी को खेड़ापति बस के स्टाफ के साथ बस स्टेण्ड देवास पर मारपीट की गई जिसकी सूचना सिटी कोतवाली मेंं की गई है। प्राईम रूट बस आपरेटर्स एसोसिएशन ने मांग की है कि सूत्र सेवा बसों का संचालन इटावा से किया जाए तथा स्टाफ के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए।